आजमगढ़। अतरौलिया सीएचसी में प्रेरणा कैंटीन चलाने वाली महिला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल कर्मचारी पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप, तैनात कर्मचारी ने मामले को बताया निराधार। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेल्हरा पट्टी गांव निवासिनी संध्या गौड़ पत्नी रवि गौड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर अस्पताल के ही कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अतरौलिया में स्वयं सहायता समूह दीदी कैंप चलाती है , सीएचसी अतरौलिया में तैनात कर्मचारी शिवकुमार यादव कैंटीन चलाने के एवज में मुझे आए दिन लगभग 1 वर्ष से रिश्वत लेते आ रहे हैं अभी तक 1 लाख 32 हज़ार की रिश्वत ले चुके हैं। दिनांक 20/ 3/2024 को भी कर्मचारी शिवकुमार ने पीड़िता से 20 हज़ार रिश्वत लिए जिसका ऑडियो/ वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कर्मचारी शिवकुमार कहते हैं कि इस रकम से सीएससी चिकित्सा अधीक्षक अतरौलिया को भी हिस्सा जाता है। जब पीड़िता ने रिश्वत देने से मना कर दिया तो शिवकुमार द्वारा कैंटीन को फेंक देने व उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा (क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़/ जिलाधिकारी आजमगढ़ /आयुक्त आजमगढ़ मंडल /प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश /सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को इस मामले में पत्र लिखकर अवगत कराते हए कार्यवाही की मांग की है।
इस संदर्भ में कर्मचारी शिवकुमार ने बताया कि मेरे द्वारा उक्त महिला को जो हमारे यहाँ खाना बनाती है,उनके पास पैसा नही था उनको मेरे द्वारा व्यवस्था चलाने हेतु पैसा दिया गया था। उक्त महिला ने कहा कि जब मेरे अकाउंट में पैसा आ जाएगा तो मैं इसे वापस कर दूंगी ,काफी दिनों तक वह पैसा मुझे मांगने पर भी नहीं मिला ।वह महिला वही पैसा मुझे वापस की और उसी का फर्जी तरीके से वीडियो क्लिप बनाकर मुझे परेशान किया जा रहा है जो बिल्कुल तथ्यहीन व निराधार है। यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है