आज़मगढ़। जिले के परिषदीय स्कूलों में 11,549 शिक्षक हैं, पर इनमें से सिर्फ दो ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए दावेदारी की है। बलिया से भी मात्र एक ही शिक्षक ने आवेदन किया है। वहीं मऊ जनपद में यह संख्या शून्य है। दो आवेदन के साथ आजमगढ़ प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में आवेदन की तिथि को 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से बीएसए राजीव पाठक को पत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आवेदन मांगे गए थे। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के चयन के लिए प्रेरणा वेब पोर्टल www.prernaup.in के माध्यम से 15 जून से 10 जुलाई तक नाम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। नौ जुलाई तक की स्थिति के अनुसार वेब पोर्टल के माध्यम से 27 जनपदों से मिले कुल आवेदन पत्रों की संख्या 39 रही। 48 जिलों से एक भी आवेदन नहीं आया है। ऐसे में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रत्येक जिले से कम से कम दो आवेदन जरूरी हैं। यदि आजमगढ़ मंडल की बात करें तो जिले में बलिया जनपद में एक आजमगढ़ में दो आवेदन आए हैं। वहीं मऊ जिले में एक भी आवेदन नहीं पड़े हैं।
एडी बेसिक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसे लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए बीईओ को भी निर्देश दिए गए हैं।