जौनपुर । जिले में शनिवार की रात पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक गोतस्कर को मार गिराया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हैं। इनके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मुठभेड़ जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में हुई। 

दरअसल, 14 मई की रात पशु तस्करों ने जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और उनकी टीम को जान से मारने के उद्देश्य से पिकअप से टक्कर मारी थी। इसमें प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। ट्रामा सेंटर वाराणसी में उनका इलाज चल रहा है। 

गोतस्कर आजमगढ़ की तरफ से आते दिखे

घटना के बाद से जिले भर में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में शनिवार की रात चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ खुज्झी मोड़ पर चेंकिग कर रहे थे। इस दौरान रात करीब 11.50 बजे पिकअप से गोतस्कर आजमगढ़ की तरफ से आते दिखे। 

जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ा दी

पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने एक बार फिर जान से मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी वाराणसी की तरफ भागने लगे। घटना की सूचना अन्य पुलिस टीम को दी गई। इस पर पुलिस व एसओजी टीम सक्रिय हो गई। 

पुलिस व एसओजी टीम ने पिकअप और गोतस्करों का पीछा किया। पीछा करते हुए टीम वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक पहुंची। गोतस्करों ने यहां पिकअप गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद दो बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर चंदवक थाने की तरफ भागने लगे। 

सीने में गोली लगने से सलमान की मौत

चंदवक थाना क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस टीम से उनका सामना हुआ। पुलिस को देखकर बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के सीने में जबकि दो तस्करों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन साथी फरार हो गए।

गिरफ्तार करने के बाद तीनों को सीएचसी, डोभी बीरीबारी ले जाया गया। सलमान के सीने में गोली लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह जलालपुर थाना क्षेत्र के मुथरापुर कोटवा का रहने वाला था। 

फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना निवासी नरेंद्र यादव और चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया निवासी गोली यादव पैर में गोली लगने से घायल हैं। इनके तीन साथी वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तालाबेला निवासी राहुल यादव और राजू यादव एंव आजाद यादव भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 

उधर, गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेंटर, वाराणसी ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को कब्जे में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।