आजमगढ़। दीपावली में लोगों की सेहद से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार की देर रात एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेमरही में छापेमारी कर 30 कुंतल मिलावटी व सिंथेटिक मिठाई, 70 कुंतल मिलावटी मिठाई बनाने की सामाग्री को बरामद किया है। बरामद मिलावटी मिठाई को दीपावली के त्योहार में जनपद में खपाया जाना था।
आजमगढ़ पुलिस दीपावली के त्योहार पर लोगों की सेहद से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। शुक्रवार को जानकारी मिली की निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेमरही गांव में एक मिठाई की फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसमें मिलावटी व सिंथेटिक मिठाई और मिठाई को तैयार करने वाला मैटेरियल तैयार हो रहा है।
सटीक जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मिठाई की फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस छापेमारी होते ही फैक्ट्री के अंदर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से 10 कुंतल मिलावटी व सिंथेटिक मिठाई व 70 कुंतल सिंथेटिक मिठाई बनाने की सामाग्री बरामद किया।
वही पास के ही एक गोदाम से पुलिस ने 20 कुंतल मिलावटी मिठाई को बरामद किया है। बरामद मिलावटी मिठाई और मिठाई बनाने की सामाग्री की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है।
बतातें चलें कि इससे पहले पुलिस ने गुरूवार की देर रात नगर से सटे धर्मू नाले के समीप अइनिया गांव में एक मिठाई की फैक्ट्री पर छापेमारी कर 50 कुंतल मावा जिसकी कीमत 15 लाख रूपए थी बरामद किया था।