
रिपोर्ट:-अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के दो थाना क्षेत्रों में पोखरे में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी ग्राम सभा के डोमपुर निवासी दो चचेरी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।
परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एक साथ दो चचेरीबहनों की मौत से परिवार के साथ ही गांव में भी मातम पसरा हुआ है। डोमनपुर गांव निवासी नौशाद ने
बताया कि उनकी पुत्री राजिया (10) और इरशाद की बेटी शाजिया (13) बृहस्पतिवार की शाम चार बजे भैंस को चराने मेहियापार के सिवान में चली गई। भैंस पोखरे में उतर गई। जिसके बाद दोनों चचेरी बहनें भी पोखरे में नहाने चली गईं और गहरे पानी में चली गईं। दोनों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गईं। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों
को दी। परिजनों ने गांव वालों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राजिया कक्षा छह व शाजिया कक्षा 8वीं की छात्रा थीं।
थाना के प्रभारी इंचार्ज कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा भर कर शवों को सुपुर्द कर दिया गया है।
a