महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में महायुति अकेले 200 सीटों पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र लोकसभा प्रतिनिधित्व के मामले में दूसरा सबसे बड़ा और भारत में विधानसभा की ताकत के मामले में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। इस महत्वपूर्ण चुनाव के नतीजे एकनाथ शिंदे, अजित पवार जैसे प्रभावशाली नेताओं का भविष्य तय करेंगे और राज्य के राजनीतिक माहौल को बदल सकते हैं।
अबु आजमी चल रहे आगे, हारते दिख रहे नवाब मलिक
नवाब मलिक को करारी हार मिलती दिख रही है। हॉट सीट मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से सपा के अबु आजमी करीब आठ सौ वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार अतीक अहमद खान हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक बुरी तरह पिछड़ गए हैं और तीसरे नंबर पर हैं।