कानपुर। कानपुर के शैक्षिक संस्थान से पीएचडी कर रही छात्रा ने कलक्टरगंज कोतवाली में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मोहसिन खान भी इसी संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं।
छात्रा के अनुसार, उन्होंने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच यह भी पता चला कि मोहसिन शादीशुदा है।
गुरुवार को एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कमिश्नरेट से स्थानांतरित कर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
दावा है कि पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, इस घटना को लेकर शैक्षिक संस्थान में काफी चर्चा है।छात्रा का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे अपनी नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने छात्रा से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
अधिकारी ने रुतबे का इस्तेमाल कर धमकाया
आरोप है कि छात्रा ने जब विवाह करने के लिए दबाव बढ़ाया तो पुलिस अधिकारी ने अपने रुतबे का इस्तेमाल कर उसे धमकाना शुरू कर दिया। वहीं पीड़िता ने जब आरोपी पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके एक पांच साल की बेटी भी है। इसके बाद छात्रा ने विभाग के शिक्षकों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी है, मगर पुलिस विभाग से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप यह भी है कि आरोप सार्वजनिक होने के बाद से पुलिस अधिकारी पीड़िता को मानसिक तौर पर बीमार बता रहा है। संस्थान के शिक्षकों और छात्रों के बीच यह मामला तूल पकड़ रहा है। इस संबंध में एक दो दिनों में और सबूत सामने लाने के दावे किए जा रहे हैं। इस संबंध में आरोपी पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह विभागीय अनुमति लेकर उक्त संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उन पर लगाए गए आरोपों की उन्हें जानकारी नहीं है।