रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव में गुरुवार को ट्यूबवेल के इंजन के पट्टे में साड़ी फंस जाने से महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के समय महिला अपनी बेटियों के साथ खेत की सिंचाई करने गई थी।
बरदह थाना क्षेत्र के मोहमदपुर फेटी गांव निकी 40 वर्षीया राजकुमारी देवी पत्नी रामजीत प्रजापति गुरुवार की सुबह अपनी दो बेटियों राधिका और नीरा के साथ गेहूं की सिंचाई कर रही थी। राजकुमारी नलकूप पर गई, वह फिसल कर गिर गई। महिला की साड़ी इंजन के पट्टा में फंस गई। पट्टा की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बेटियां बचाव के लिए पहुंची तक तक महिला ने दम तोड़ दिया था। जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंचे। मृत महिला के दो पुत्र और चार पुत्री हैं। बरदह थानाध्यक्ष हीरामणि ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।