रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़।  पुलिस ने तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव निवासी सुरेंद्र वाजपेयी व अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी विशाल राजभर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया चोर विशाल 13.50 लाख की निंजा बाइक से चलता था। 13 चोरियां करने के बाद आखिरकार वह पुलिस व एसओजी के टीम हत्थे चढ़ ही गया। जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को मूसेपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना हुई। जिसमें सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो चोरी करने आए चोर बाइक से थे जो घटना करते समय फोन से बात करते हुए दिख रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

इसी आधार पर सर्विलांस सेल की मदद से निकाला गया। इसमें दो नंबर संदिग्ध मिले। जिस पर पुलिस टीम ने कार्य शुरु किया। पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने भदुली पुल जिन्नाद बाबा के स्थान से देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 अंगुठी, आठ बिछिया, सात जोड़ी पायल, चार चांदी का सिक्का, चार जोड़ी बाली, तीन चेन, दो कील, एक लाकेट, एक मंगल सूत्र, एक मंटीका, एक नथिया, एक सिंहोरा, एक सूई धागा कान का, चार लाख 3500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी सुरेंद्र वाजपेयी तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव व विशाल राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी है। चोर को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये देने का इनाम घोषित किया गया है।

बरामद चोरी का सामान

चोरों ने ऑनलाइन मंगाया था लॉक कटर
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस लॉक कटर से वह ताले को काटते थे और तोड़ने में जिस रम्मा का प्रयोग करते थे वह ऑनलाइन खरीदा गया था। इससे आसानी से वह ताले को काट लेते थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह बाइक से शहर व गांव क्षेत्रों में ताले लगे घरों को चिह्नित करते थे। रात करीब दस बजे बिना नंबर प्लेट की प्लेटिना बाइक से चिह्नित जगहों पर जाते  और जिस घर में ताला लगा होता था, वहां पहुंचकर चोरी के दौरान सुरेंद्र बाइक से बाहर खड़ा रहकर आने-जाने वालों की रेकी करता था और विशाल घर पर लगे ताले को कटर की मदद से काटकर व रम्मा से आलमारी व सूटकेश तोड़कर कीमती सामान को चुराकर भाग जाते थे।

इन थानों में दे चुके कई घटना को अंजाम
पकड़े गए दोनों चोर जिले के छह थाना क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उक्त आरोपियों द्वारा सिधारी थाने में चार, कोतवाली में चार, कंधरापुर में दो, रानी की सराय में एक, तहबरपुर में एक व अतरौलिया में एक चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं।

चार लाख 3500 रुपये नगदी समेत 25 लाख के सामान बरामद
पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चार लाख 3500 रुपये नगदी, जेवरात व बाइक समेत अन्य सामान बरामद किए। इनकी कीमत कुल करीब 25 लाख रुपये है। चोरों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का एक कटर व एक लोहे का एक रम्मा और दो बाइक बरामद किए। एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने कहा कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में स्वाट टीम, मूसेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह समेत अन्य पुसिकर्मियों की एक टीम बनाई गई थी। सिधारी थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के कुल 13 घटनाओं का खुलासा किया गया है। चोरी के आभूषण, चार लाख 3500 रुपये नगदी समेत कुल 25 लाख रुपये के सामान उनके पास से बरामद किया गया है।