आजमगढ। समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष राम सिंगार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी का ज्ञापन सौंपा और अग्निवीर योजना को समाप्त करने की मांग की और कहा कि अगर उनकी मांगें जब तक नहीं पूरी होगी इसी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।
आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष राम सिंगार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रामसिंगार यादव ने बताया कि अग्निवीर योजना देश के हित में नहीं है। इसमें 4 वर्ष की ही सर्विस युवाओं को दी जा रही है। जबकि सेवा में 4 से 5 वर्ष ट्रेनिंग के बाद भी सैनिक परफेक्ट नहीं हो पाता है। लेकिन यहां पर 4 वर्ष में सर्विस खत्म कर दी जा रही है। इससे सेना पर भी प्रभाव पड़ेगा। यह किसी के हित में नहीं है। जब तक अग्नि वीर योजना खत्म नहीं होगी तब तक सपा के सैनिक प्रकोष्ठ का आंदोलन जारी रहेगा जन-जन तक जाकर इसके लिए संघर्ष किया जाएगा। इसी संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। डीएम ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए इसको आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।