आजमगढ़ जिला के फूलपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जिले के 8 ब्लाकों के 90 वर और वधुओं का वैवाहिक कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किया गया । इस दौरान फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
फूलपुर ब्लाक परिसर में फूलपुर ,पवई ,मार्टीनगंज ,ठेकमा, मिर्जापुर ,अहरौला ,कोयलसा , अतरौलिया ब्लाक के परिजनों ,अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किया गया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ,सिंदूर दान और अग्नि को साक्षी मानकर 90 वर वधुओं ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया गया । फूलपुर ब्लाक के कुल 22 जोड़े वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए । मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर एवं ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के इस फूलपुर ब्लाक परिसर में जिले के 8 ब्लाकों का यह ऐतिहासिक सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम है । हमारे हिन्दू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है । जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 8 ब्लाकों के कुल 90 वर वधुओं की आज शादी हुई है। सभी को योजनाओं के तहत जो भी लाभ है उसे वर बधुओं को दिया गया है ।