आजमगढ। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने हेतु जनपद सीमा से सटे हुए पांच स्थानों पर होंगी बैरिकेडिंग की जाएगी व आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर लाटघाट में पुलिस बूथ बनेगा । स्थानों का जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया तथा संबंधित पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिया ।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई है जिसको देखते हुए सोमवार सुबह को जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने जनपद के सीमा से सटे हुए जीयनपुर क्षेत्र के पांच स्थानों का चयन कर निरीक्षण किया । जिनमें मऊ जनपद की सीमा से सटे हुए इमिलिया, पनशब्दा, बालीपुर, आंखेपुर व लाटघाट में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी । वहीं आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर लाटघाट में बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बुथ का निर्माण किया जाएगा । जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान को त्वरित रूप से पुलिस बुथ निर्माण में जुटने के लिए निर्देशित किया । पुलिस बुथ पर 24 घंटे आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के साथ वाहनों की चेकिंग की जायेगी ।