दिल्ली में भाजपा में शामिल हुई सांसद संगीता आज़ाद

आज़मगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को आजमगढ़ से दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहले बीएसपी पूर्व विधायक व वर्ष 2022 उपचुनाव में बसपा से लड़े शाह आलम गुड्डू जमाली ने सपा का दामन थामा तो अब लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

कुछ महीने पहले पीएम मोदी से मिली थी सांसद संगीत आज़ाद

  बसपा सासंद संगीता आजाद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यता सोमवार को ली. इसके साथ ही उनके पति पूर्व लालगंज विधायक आजाद अरिमर्दन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. बता दें कि संगीता आजाद ने साल 2019 में यूपी की लालगंज सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था. इस चुनाव में संगीता आजाद ने बीजेपी की नीलम सोनकर को हराया था. फिलहाल नीलम सोनकर को लालगंज सुरक्षित सीट से प्रत्याशी भाजपा ने बना दिया है।संगीता आज़ाद के काफी दिनों से भाजपा मेंशामिल होने की अटकलें भी चल रहीऔर आख़िर उन्होंने हाथी की सवारी छोड़ कमल का दामन पकड़ लिया।