
रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाने के फरिहा पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार सिंह पर युवकों ने गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि होलिका के दिन दुकानदार ने चाय नहीं पिलाई तो उसकी कसर चौकी इंचार्ज ने होली के दिन दुकानदार युवको को पीट कर निकाला और युवाओं की होली बदरंग कर दिया। हालांकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि लोग सड़क पर होली खेल रहे थे इसके लिए उन्हें हटाया गया।
फरिहा निवासी गोलू मोदनवाल और आशु मोदनवाल ने बताया कि हमारी पुलिस चौकी के पीछे मिठाई की दुकान है। कल शाम को चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह दुकान पर आकर चाय मांगे पर दूध न होने के कारण चाय नहीं दे पाया। इसके बाद चौकी प्रभारी ने गाली गलौज की और होली के दिन अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। होली के दिन जब हम लोग रंग खेल रहे थे तो चौकी इंचार्ज ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वे लोग घायल हो गए। चौकी इंचार्ज के कारनामे से बाजार में आक्रोश व्यप्त है। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने युवकों को समझाया बुझाया। वही व्यापारी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद करने की चेतावनी भी दे रहे है।