
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या एक मामले में वांछित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार सुबह की है। जब दो भाई भूमि विवाद को लेकर झगड़ रहे थे। झगड़ा मारपीट में बदल गया। गिरने से सिर में चोट लगने से गोरेलाल यादव की मौत हो गई थी।मामले में अंडाखोर टिकरिया गांव निवासी सोनू यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
सोनू ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पट्टीदार अभिराम यादव और सरस्वती देवी ने पिता गोरेलाल यादव से विवाद किया। हाथापाई के दौरान गोरेलाल को गिरा दिया, इससे सिर में चोट लगी और इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने रविवार को आरोपी अभिराम यादव और उसकी पत्नी सरस्वती देवी को उनके घर से रविवार की दोपहर 12.45 बजे गिरफ्तार कर लिया।