रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  देवगांव कोतवाली पुलिस ने चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो से बीती रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक अंतर्जनपदीय लुटेरा घायल हो गया वही दूसरे लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के आभूषण, नकदी, बाइक , तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दावा किया कि इन दोनों लुटेरों ने 4 थानां क्षेत्रों में 5 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। 

घायल लुटेरा

देवगांव की पुलिस टीम ने  मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड़ से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस मुठभेड में अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली के बांये पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कारतूस, आभूषण बरामद किया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि
एक मार्च को देवगांव के खनियरा में एक पानी की दूकान से 15000 रूपये छीन लिये थे।  21 नवम्बर.2024 को थाना बरदह एक घर में ताला बन्द देखकर ताला तोड़कर घर के अन्दर घूसकर कमरे की आलमारी में रखा सोने चांदी के आभूषण तथा 60,000 रूपया चोरी कर लिये थे।  06 नवम्बर 2024 की रात्रि में नन्दापुर देवगांव से एक मोटर साइकिल चुराये थे। 12जुलाई 2024 को हम दोनो मिलकर थाना क्षेत्र मेंहनगर के ग्राम शेखुपुर पुलिया के पास से एक औरत के गले से मंगलसूत्र छिनकर भाग गये थे। और 06 सितंबर 2024 को थाना अतरौलिया बी0एस0एन0एल0 टावर के पास से एक औरत के गले से सोने की चेन छिन लिये थे।