आजमगढ़। बांदा जेल में बंद IS 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं आजमगढ़ में भी देर रात को एसपी अनुराग आर्य पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर निकले। शहर कोतवाली से मातबरगंज, मुख्य चौक, असिफगंज, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर तक फोर्स ने फुट मार्च किया। वहीं एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर पहले से पुलिस फोर्स काफी सक्रिय है। अलग अलग समय पर अलग अलग स्थानों पर गश्त की जाती है। इसी क्रम में यहां भी की जा रही है। उन्होंने बताया की पुलिस की मीडिया सेल लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। कोई भी गड़बड़ी मिलने पर आईटी एक्ट व आईपीसी लगाई जाती है। पोस्ट डिलीट कराकर कर कार्रवाई की जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि क्राइम के मद्देनजर जनपद के अंदर व अन्य जनपद की सीमा पर लगातार चेकिंग कराई जा रही है। क्राइम, त्योहार व चुनाव के चलते अलर्टनेस है। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कहा कि लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है।
बता दे कि बांदा मेडिकल कॉलेज बांदा ने मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि की है। मुख्तार पर जारी किए गए बयान में मेडिकल कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि बृहस्पतिवार शाम को करीब 8.25 बजे मुख्तार अंसारी (63) को जेल के कार्मिकों के द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा लाया गया। मरीज को नौ डॉक्टरों की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।