रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित एक आरोपी को बरामदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धीरज पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जोगीठेर गांव का निवासी है। पीड़िता के पिता ने 14 मार्च को अहरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग पुत्री 13 मार्च को सुबह बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया कि पीड़िता फूलपुर रेलवे स्टेशन पर है। इस पर पुलिस ने पिता की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर पीड़िता की बरामदगी कर ली। अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।