रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने नकली शराब के मामले में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य 25 हज़ार के इनमिया शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
तत्कालिक थाना प्रभारी अहरौला राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रेषित गैंगचार्ट तथा जिलाधिकारी आजमगढ़ के अनुमोदनोपरान्त गैंगस्टर एक्ट में रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव, सा0 परतहिया, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर आदि 12 नफर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। उक्त गैंग चार्ट के सम्बन्ध में तत्कालिक थानाध्यक्ष मनीष पाल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रेषित पूरक गैंग चार्ट के अनुमोदन के उपरान्त 10 दिसम्बर 2024 को थाना स्थानीय पर बनाम अभियुक्तो रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी सरावां, थाना दीदारगंज, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान, निवासी रुपाईपुर, थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि, निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा, थाना चौक विशेश्वरगंज, जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी, निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नीलमोनी सरकार स्ट्रीट, थाना बारानगर, जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल, के विरुद्ध पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना वर्तमान में अमित मिश्रा थानाध्यक्ष अतरौलिया कर रहे थे।
मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25,000 रूपये का ईनामिया अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी बरामदपुर पुलिया से  गिरफ्तार कर लिया।