रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर कस्बे में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पिकअप वाहन घुस गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गोरखपुर के सहजनवा थाना के हरदी गांव निवासी कोमल पासवान 53 वर्ष समेत  17 लोग  एक पीकअप वहां से महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान के बाद सभी पिकअप वाहन से ही वापस लौट घर लौट रहे थे कि गुरुवार की सुबह  जैसे ही पिकअप बुढनपुर के पास पहुंचा तभी खड़े ट्रेलर में पिकअप वाहन घुस गया। हादसे में कोमल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रानीपुर सीएससी पर ले जाया गया जहां चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।  जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही कोमल ने दम तोड़ दिया।  जबकि दूसरे एक यात्री को मामूली चोट आई है।