रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन नंबर 188 पर बिती रात  लखनऊ से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में  वाहन चला रहे चालक की  मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। 

निजामाबाद थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के निवासी अनिल चंद पांडेय के पुत्र इंद्रप्रकाश पांडेय  गांव के ही पंकज श्रीवास्तव का वाहन चलाते थे। एक दिन पूर्व पंकज श्रीवास्तव का परिवार लखनऊ गे था। रविवार की रात को सभी लोग वापस लौट रहे थे  कि माइल  स्टोन नंबर 188 के पास अचानक जानवर आ गया। जिससे बचने के चक्कर में वाहन  अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में इंद्रप्रकाश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहाँ हालात गभीर होते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया ।। हायर सेंटर लखनऊ ले जाते समय उन्होंने रास्ते मे दम टिड दीया।