रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के कप्तानगंज  थानां के ग्राम पंचायत भरौली बभनपुरा के समीप स्थित श्री गढीबा जी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंदिर के परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ में भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसकी जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान बृजेश यादवने  बताया कि स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में देश में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्थान, व धार्मिक भावना की वृद्धि के लिए मंत्रोच्चारण व विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।

अखंड रामायण का पूरी निष्ठा, श्रद्धा, लग्न के साथ विधिपूर्वक वाचन किया गया। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आपसी सद्भावना व भाईचारे का परिचय दिया। मातृशक्ति ने दोपहर में भजन कीर्तन का आयोजन कर श्री गढीबा जी की महिमा का गुणगान किया। सांयकालीन सभा के कार्यक्रम मेंश्री गढीबा जी की वाद्य यंत्रों की सहायता से विधिपूर्वक आरती की गई।
इसमें संगीतकार व भजनकारों ने भक्तिरस से ओतप्रोत भजन गाकर उपस्थित जनसमूह को भक्ति के सागर में डुबो दिया।
कोरोनारोधी नियमों का पूर्ण रूप से पालना किया गया। इस अवसर पर राम प्रकाश मौर्य उर्फ़ डब्ल्यू, अवधेश गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, गौतम प्रसाद चतुर्वेदी पूर्व प्रधान, बृजेश यादव प्रधान बभनपुरा भरौली, ओमप्रकाश मौर्य प्रधान तेरही, कमलेश यादव ,ओमकार यादव संजय चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।