
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने छत पर नहाते समय एक युवती का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पांच दिन बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 14 जनवरी को फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि वह 29 दिसंबर 2024 को छत पर नहा रही थी।
इसी बीच पूरा गडे़रिया गांव निवासी विकास कुमार ने चोरी से उसकी फोटो खींची और वीडियो बना ली।
इसके बाद सात जनवरी को उसे नहाते हुए आपत्तिजनक बनाया हुआ वीडियो व फोटो दिखाने लगा।
साथ ही वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता की शादी दूसरे लड़के से हुई तो विकास ने उसे फोटो व वीडियो भेज दिया।
इससे शादी टूट गई। जब 12 जनवरी को उसकी मां व भाई शिकायत लेकर उसके घर गए तो उसकी मां रामकली व पिता लालता प्रसाद ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रविवार को आरोपी विकास कुमार को मोबाइल के साथ शाहगंज जाने वाले मार्ग पर गुमटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।