
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थानां क्षेत्र के अबाड़ी गांव में करीब दो सप्ताह पूर्व डीजे पर नाचने को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वादिनी मुकदमा निशा चौहान पत्नी शैलेश चौहान निवासिनी ग्राम अबाड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आमजगढ द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि बीते 14 मार्च को रात्री 09.30 बजे डीजे पर नाचने की बात को लेकर वादीनी मुकदमा के देवर पन्नालाल चौहान पुत्र प्रभुनाथ चौहान व विपक्षी राजेश चौहान पुत्र मैनेजर चौहान निवासी ग्राम अबाड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ मे कहा सुनी हो गयी जिससे नाराज होकर विपक्षी राजेश चौहान उपरोक्त द्वारा वादिनी के देवर पन्नालाल चौहान को जान मारने की नियत से पेट में चाकू से मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
गुरुवार को उ0नि0 अल्पेश्वर मय हमराह द्वारा सठियांव स्थित रेलवे कालोनी के पास से कन्स्ट्रक्शन के लिये रखी गयी गिट्टी बालू के पीछे से एक नफर वांछित अभियुक्त राजेश चौहान पुत्र मैनेजर चौहान निवासी ग्राम अबाड़ी थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशांदेही पर आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया।