रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाने के पुलिस ने नाबालिग को छेड़खानी के आरोप में पकड़ा। तलाशी में उसके पास से असलहा जब्त किया गया। रौनापार थाने में बीते 17 फरवरी को पीड़ित ने भतीजी को जबरन रास्ते में रोककर छेड़खानी और विरोध पर असलहा दिखाने की धमकी, पीड़िता की मां को मारने-पीटने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर वांछित बाल अपचारी को साढ़े बारह बजे रात में तमंचे, कारतूस के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।