रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली के  खांजहांपुर-सैदपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक बाजार से पैदल ही घर जा रहा था। मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सचिन यादव (22) पुत्र लालमन निवासी खांजहांपुर नाऊ का पूरा कोतवाली फूलपुर बृहस्पतिवार की शाम लगभग चार बजे खांजहांपुर बाजार से पैदल ही घर जा रहा था। जैसे ही वह खांजहांपुर चौक से एक किमी सैदपुर मार्ग पर पहुंचा था तभी पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ट्रैक्टर की टक्कर से युवती की मौत

आजमगढ़। जिले के तरवा थानां क्षेत्र के पल्हना बाजार में साइकिल से दवा लेने आई एक लड़की की ट्रैक्टर से दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। तरवां थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर भरथीपुर गांव निवासी चंद्रकला (27) पुत्री रामूराम बृहस्पतिवार को साइकिल से दवा लेने के लिए पल्हना बाजार गई थी। लहुआ तिराहे पर पहुंची ही थी कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। वहीं, परिवार में मातम छाया हुआ है। ट्रैक्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि ड्राइवर फरार हो गया।