रिपोर्ट: अरुण यादव


आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मलगांव गांव के पास बृहस्पतिवार की रात रोड पर अचानक नीलगाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते एक युवक की मौत के साथ ही 4 लोग घायल हो गए हैं। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


बृहस्पतिवार की रात लगभग 8 बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी प्रेम मोहन अग्रहरि उर्फ पिंकू (36) पुत्र रामनयन अग्रहरि की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। प्रेम मोहन बृहस्पतिवार को अपने चार साथियों आशीष यादव खेतासराय, संतोष राजभर फुलेश, गुड्डू प्रजापति फुलेश, डा. राजू गुप्ता खेतासराय के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से दीदारगंज से अंबारी की तरफ जा रहे थे। फूलपुर कोतवाली के मलगांव गांव के पास दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर अचानक नील गाय के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार प्रेम मोहन अग्रहरि उर्फ पिंकू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर फूलपुर तथा दीदारगंज की पुलिस मौके पर पंहुची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए फूलपुर ले गई। जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गम्भीर रूप से घायलों का इलाज जौनपुर में चल रहा है। मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रागिनी तथा परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।