
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे नंबर 227 पर देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के देवासरीफ थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी गोलू रावत (24) साथी अंकित सैनी (21) निवासी गांव महुआर, थाना कनेरगंज, जिला गोंडा के साथ बाइक से आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। रविवार रात 12.30 बजे, जब वे तहबरपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब दो बजे गोलू रावत की मौत हो गई। अंकित सैनी का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गोलू रावत अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। इस घटना से उनके परिवार में शोक की लहर है।