आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव में एक युवक के साथ हुई दुर्घटना ने सभी को हैरान कर दिया। शाम के समय पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चंदन चौहान के रूप में हुई है, जो पाही जमीन पाही का निवासी है।

बताया जा रहा है कि चंदन अपने एक साथी के साथ प्राथमिक विद्यालय पाही जमीन पाही के पास पटाखे की चपेट में आ गया। पटाखे में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह काफी दूर तक सुनाई दी।

चंदन गांव के पाही, पट्टीदारी में विवाह के लिए पटाखा लाया था। पटाखा जलाने की तैयारी के दौरान एक पटाखा फट गया और इससे सभी पटाखों में एक साथ विस्फोट हो गया। युवक का हाथ विस्फोट से बुरी तरह जल गया और उसका चेहरा व शरीर भी झुलस गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चंदन को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि चंदन का दाहिना हाथ पूरी तरह प्रभावित हो गया है और चेहरा भी झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।