रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोईनाबाद गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भाई की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष कुमार को देवकली तारन मोड़ से सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज था।

घटना 29 मई की है, जब संतोष कुमार ने अपने छोटे भाई पवन आत्मा को जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में धक्का दे दिया और ईंट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी रंजना देवी ने दो जून को थाना मुबारकपुर में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि वांछित आरोपी संतोष कुमार को देवकली तारन मोड़ से शाम को गिरफ्तार किया गया।