
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने लहसुन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बूढ़नपुर सब्जी मंडी से तीन बोरी लहसुन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह छह बजे कोयलसा निवासी मु. मुमताज ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी कि उसकी दुकान से तीन बोरी लहसुन चोरी हो गई है। तलाश करने पर जानकारी मिली कि दो व्यक्ति महराजगंज सब्जी मंडी में वही लहसुन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पाकर पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से अंबेडकरनगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के बटेलीपुर रामनगर गांव निवासी ऋषभ गोस्वामी और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी अनुप को पकड़ लिया और थाने लाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शाम करीब 6.51 बजे गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अतरौलिया थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी ऋषभ गोस्वामी के खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, माल बरामदगी और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।