आगरा। जिले के जैतपुर के अमन खां का 29 जनवरी को निकाह हुआ था। निकाह के बाद भी उसकी नीयत हाईस्कूल की छात्रा पर डोल गई। 4 फरवरी को बाजार से उसे अगवा कर ले गया। अहमदाबाद तक पुलिस पीछा करते हुए पहुंची तो वह छात्रा को लेकर जैतपुर लौट आया।

 पुलिस ने रविवार को फतेहपुरा तिराहे से अमन खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है। जैतपुर के एक गांव की 15 साल की किशोरी हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही है। 4 फरवरी को वह घर से बाजार को गई थी। बाजार से अमन खां अपने दोस्त के साथ उसे बाजार से बहला कर अगवा कर ले गया। निकाह के छह दिन बाद अमन खां की हरकत से हर कोई गुस्से से भर गया। 

अपराध निरीक्षक जैतपुर ने बताया कि किशोरी को लेकर अमन खां अहमदाबाद में अपने चाचा के यहां पहुंचा था। पुलिस अहमदाबाद पहुंची तो वह दबिश के डर से छात्रा के साथ जैतपुर आ गया। पुलिस सर्विलांस के जरिए उसका पीछा कर रही थी। रविवार को फतेहपुरा तिराहे से धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं बरामद छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है।