
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाराज भाजपा जिलाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए टिप्पणी करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने डीएम को बताया कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार हिंदू धर्म के आराध्य भगवान परशुराम जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर कांग्रेस नेत्री रेखा जैन ने हम हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस नेता रेखा जैन ने अपने सोशल साइट पर भगवान परशुराम को औरगंजेब से ज्यादा क्रूर आक्रांता बताया है जो अत्यद दुःख का विषय है।
औरंगजेब से हमारे आराध्य भगवान परशुराम की तुलना किया जाना देश में मुस्लिमों करे हिन्दूओं के प्रति ईर्ष्या का भाव काफी चिंता का विषय है। मुस्लिम वोट बैंक के लिए हमारे देवी देवताओं को लक्ष्य कर हम हिन्दू भावनाओं को आहत किया जा रहा है। इस प्रकार का कृत्य देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता को तोड़ने का कार्य कर रया है और एक दूसरे के प्रति द्वेष का भाव बढ़ा रहा है।
उन्होंने राष्ट्रपति से उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर विपिन कुमार राय, भुवन, कृष्ण मणि उपाध्याय, हलधर, विनय कुमार उपाध्याय, लालू ओझा, रिंकू आदि उपस्थित थे।