रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के चकचोर्रा गांव के पास सोमवार की शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे बाजार से घर लौट रहे थे। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के चकचोर्रा गांव निवासी 64 वर्षीय रामआसरे राजभर सोमवार की शाम को कमालपुर बाजार में सब्जी लेने गए थे। बाजार से घर लौट रहे थे। मुख्य मार्ग पर गांव के मोड़ के पास पहुंचे। इस दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लेकर लोग पास के अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रफर कर दिया। जौनपुर अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामआसरे राजभर के दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।