रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़ । जिले के  निजामाबाद थाने की पुलिस ने शनिवार को गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी को सेंटरवा बाजार से गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया आरोपी बुल्ला उर्फ रामदर्शन यादव नेवादा गांव का निवासी है। उक्त आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को नेवादा गांव निवासी कलावती देवी पत्नी राजकुमार ने थाने पर लिखित तहरीर दी थी कि आरोपी करिया यादव और बुल्ला यादव ने उनके पुत्र अजय कुमार के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। इलाज के दौरान अजय कुमार की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरे अभियुक्त करिया यादव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।