रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दुर्वासा गेट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी और एक चाकू बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी सर्वेश यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का निवासी है। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ 27 नवंबर 2024 को पल्हनी गांव निवासी आदित्य कुमार यादव ने थाने में तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।