रिपोर्ट; अरुण यादव

आज़मगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मुकदमे फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी शातिर अपराधी अर्जुन कोमहाराष्ट्र प्रान्त से गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के बाद उसे लेकर जनपद पहुची और न्यायालय में पेश लाया।। इसी मामले में 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। 10 दिसम्बर 2024 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी मुसेपुर तथा उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह के साथ बाग लखराव पुलिया के पास से 09 अभियुक्त को कुल 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल , 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस तथा कुल 118 अदद अन्य मोटर साइकिल पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। अर्जुन चौहान उर्फ सच्चिदानन्द चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी कोकिलापार थाना जीयनपुर और उग्रसेन चौहान पुत्र संतलाल चौहान निवासी ग्राम इदिलपुर थाना जहानागंज  फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25-25-25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन चौहान उर्फ सच्चिदानन्द चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी कोकिलापार थाना जीयनपुर  को 14 अप्रैल को   साई नगर तिराहा नियर फिनोलैक्स केबिलनाम कम्पनी महाराष्ट्र से दो गवाहों के समक्ष नियमानुसार अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया। दिनांक- 18. अप्रैल को अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर चालान  न्यायालय किया गया।