
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मेंहनाजपुर थाने की पुलिस नेगैर इरादतन हत्या के प्रयास में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीन मार्च को वादी मुकदमा रविन्द्र राजभर पुत्र श्यामकेर निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दिया कि वादी की पुत्र अशोक बगल के जय हिन्द उर्फ मोटू पुत्र श्यामलाल की पत्नी से हंसी मजाक कर रहा था इसी बात को लेकर जय हिन्द उर्फ मोटू मेरे लङके अशोक को लाठी डन्डा से मारकर घायल कर दिया एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को उ0नि0 कमालुद्दीन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जहेंदर राजभर उर्फ मोटू पुत्र श्यामलाल निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।