
आजमगढ़। एसएसपी हेमराज मीना ने अभियुक्त ज्ञान प्रकाश उर्फ ज्ञानू और उसके दो सहयोगियों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। ज्ञानू, फूलपुर के जगदीशपुर का रहने वाला है, संगठित अपराध गिरोह का सरगना है। यह गैंग घरों और मंदिरों में चोरी को अंजाम देता है। पुलिस ने गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसे जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध आपराधिक गैंग” घोषित किया है, जिसका कोड नंबर “डी-261” है। गैंग के सदस्यों में लाल बाबा उर्फ लालदास (38), निवासी ईशापुर पडरांव, थाना फूलपुर और राधेश्याम मौर्या (24), निवासी लोनियाडीह, थाना फूलपुर शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके।