आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय टनकू की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार ईश्वरपुर निवासी टनकू (60) सोमवार देर रात तेरहवीं कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे जैसे ही वे मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना पर परिजनों को बुलाया। परिजन तत्काल उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
टनकू खेती-किसानी करते थे और उनके दो पुत्र हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा करने वाले वाहन की पहचान के लिए पुलिस आसपास के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
