
आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली के ओरिल के बलुआ में बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में 23 मड़इयां चपेट में आ गई। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
ओरिल के बलुआ में बृहस्पतिवार की शाम को अज्ञात कारणों से शाम लगभग सात बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आग को काबू करने में लगे रहे। लेकिन आग ने 23 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में गांव के मिठाई, रविंद्र, महेंद्र पारस रामफेर, हरिराम सहित 23 लोगों की गृहस्थी राख हो गई। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार फूलपुर मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित ग्रामीण लाचार होकर अपने आशियाने को जलता देखते रहे।