
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार से डेढ़ साल पहले लापता हुई खुशबू (9) माहुल पुलिस को सुल्तानपुर जिले के सूरापुर बाजार से शुक्रवार को मिली। उसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद देर शाम उसके स्वजनों को उसे सौंप दिया। दखिनगावां गांव निवासी राम बचन चौरसिया की बेटी खुशबू नौ अगस्त 2023 को दोपहर में अपनी मां के साथ माहुल बाजार आई थी और लापता हो गई। उसके एक दिन बाद पिता राम बचन ने अहरौला थाने में पहुंचकर उसके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। बृहस्पतिवार को सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह ने वहां के चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह को बताया। इस पर वह बाजार में गए और रात में मासूम को अकेले घूमते हुए पाया। सूचना मिलते ही अगले दिन सुधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार साव और स्वजनों को साथ लेकर सूरापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही बालिका अपने बड़े भाई को देखते ही रोने लगी और उसके बाद उनके गले लिपट गई। केंद्रीय मानवाधिकार और समाज कल्याण भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह और एसआई रंजन कुमार साव को सम्मानित करने की घोषणा की है। रविशंकर यादव ने कहा कि वाकई माहुल पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।