रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के तीन थानों की पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक फूलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त कार्रवाई गंभीरपुर, मेंहनगर व बिलरियागंज थाने की पुलिस ने की। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए।


जानकारी के मुताबिक, गंभीरपुर थाने की पुलिस ने जरिए मुखबीर की सूचना पर विषहम मोड़ के पास से एक हिस्ट्रीशीटर व पशुतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आबिद उर्फ बोदई निवासी मुडियार थाना फूलपुर बताया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। आरोपी आबिद फूलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही वह पशु तस्कर है। वहीं मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान अक्षैबर नगर पुलिया से सचिन यादव निवासी राजापुर थाना दीदारगंज व मुन्ना यादव निवासी कोहडा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। वहीं, बिलरियागंज थाने की पुलिस ने रविवार को अलाउद्दीनपट्टी गांव के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने इस दौरान अलाऊद्दीनपट्टी निवासी वकास उर्फ अबु वकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया।