रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस बुधवार को प्राइमरी विद्यालय चक अफुई जिगनी के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक आती दिखाई दी। उक्त बाइक पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया तो वह बाइक को पीछे मोड़कर भागना चाहा तो पुलिस ने शंका होने पर उसे पकड़ लिया। आरोपी दीपक यादव मेंहनगर थाना क्षेत्र के मालपार गांव का निवासी है। वह दीपक हिस्ट्रीशीटर है। लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके पास से चोरी की बाइक, लूट के रुपये व तमंचा व कारतूस बरामद किया।

आरोपी ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को वह अपने साथी सर्वेश यादव निवासी मीरपुर केराकत जौनपुर के साथ मिलकर करीब तीन बजे दिन में खनियरा इंडियन गैस एजेंसी के पास साइकिल से आ रहे दो व्यक्ति का झोला छीन कर भाग गए थे। झोले में 30 हजार रुपये मिले थे। इसकों वह सर्वेश यादव आपस में आधा आधा बांट लिए थे। इसमें से उसके हिस्से में मिले रुपये में से खर्च के बाद मात्र 6670 रुपये मेरे पास से बरामद हुआ है।-संवाद