
रिपोर्ट; अरुण यादव
आजमगढ़। विदेशों में नौकरी करने की चाह रखने वाले जिले के नर्सिंग डिग्री धारक युवक, युवतियों के लिए अच्छी खबर है। इस्राइल, जर्मनी और जापान में पांच हजार नर्सिंग की जगह आई है। युवा रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
युवाओं के भविष्य को लेकर रोजगार की दिशा में सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। पहले भारत और इस्राइल के बीच समझौते के तहत जिले के युवा श्रमिकों को इस्राइल भेजने की तैयारी चल रही है। उन्हें इस्राइल में प्रमुख ट्रेडों यानी फ्रेम वर्क शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग में काम करना है। अब तक इस्राइल से ही नौकरी के लिए रिक्तियां आती थीं, लेकिन अब जर्मनी और जापान से भी आने लगी हैं। इन तीनों देशों में पांच हजार से अधिक नर्सिंग डिग्री धारक युवक, युवतियों को नौकरी देने की योजना है। विदेशों में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवा सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वालों का नेशनल स्कील डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पहले भाषा की ट्रेनिंग कराएगा। इसमें पास होने वाले युवाओं के चयन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया कि नर्सिंग की योग्यता रखने वाले युवा पहले रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर योग्यता के अनुसार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। भाषा ट्रेनिंग के बाद चयन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।