रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी होमगार्ड निरंकार राम ने मूसेपुर चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निरंकार ने बताया कि उन्हें चौकी इंचार्ज द्वारा बुलाकर मारपीट की गई और तीन दिन तक चौकी में बिठाकर रखा गया। इस संबंध में तहरीर देने के बावजूद उनका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, जिसके बाद उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

निरंकार राम वर्तमान में सीओ सदर की गाड़ी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मूसेपुर चौकी इंचार्ज ने उन्हें फोन कर बुलाया और कहा कि उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। थाने पहुंचने पर उन्हें कुछ देर बिठाया गया और सीओ साहब से बात कराने के बाद यह कहकर छोड़ दिया गया कि अपने बेटे को थाने में हाजिर करें। अगले दिन चौकी इंचार्ज उनके घर पहुंचे और बेटे के न मिलने पर वापस चले गए। निरंकार ने बताया कि 8 जून को थाने से मुंशी का फोन आया और उन्हें फिर से थाने बुलाया गया। वहां से चौकी इंचार्ज उन्हें मूसेपुर चौकी ले गए। निरंकार का आरोप है कि चौकी पर उन्हें वर्दी उतारने को कहा गया और फिर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि तीन-चार लोगों ने उन्हें पकड़ा और लाठी-डंडों से मारा। गाड़ी में ले जाते समय भी मारपीट की गई। इसके बाद उन्हें तीन दिन तक चौकी में हिरासत में रखा गया।


निरंकार नाम के कोई व्यक्ति हमारे यहां इस समय गाड़ी नहीं चलाते हैं। कुछ दिन पहले चलाए थे। अब क्या मामला है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

        आस्था जायसवाल, सीओ सदर आजमगढ़।