
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 अंतरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसी के साथ ही चोरी की कुल 4 घटनाओं का अनावरण किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, 1 ई-रिक्शा, 3 मोटरसाइकिल की चेचिस और अन्य मोटरसाइकिल पार्ट्स बरामद किए हैं।
बीते 3 अप्रैल 2025 को चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी अपने हमराहियों के साथ वाहन चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश में थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति टोटो गाड़ी से बनारस की ओर से लालगंज आ रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवगांव हाईवे कट पर चेकिंग के दौरान शुभम सिंह निवासी मरूई सरैया को ई-रिक्शा समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि यह ई-रिक्शा उसने वाराणसी के चाँदमारी से चोरी किया था। शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के अन्य 4 सदस्यों श्याम नारायण विश्वकर्मा निवासी बेनीपुर खुर्द, थाना चोलापुर, मनोज गुप्ता निवासी पलई पट्टी, थाना चोलापुर, विनोद अग्रहरी और सुरेंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू निवासी पाण्डेपुर, थाना पहड़िया, जनपद वाराणसी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज है।