
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को अपहरण के मामले में आरोपी उत्तम कुमार को बस स्टैंड अतरौलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पश्चिमी चंपारण थाना रामनगर के डेनमरवा गांव का निवासी है। वहीं पुलिस अपहृत नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। उक्त मामले में नौ मार्च को पीड़ित पिता ने तहरीर दी थी। आरोप था कि सात मार्च 2025 को उनकी नाबालिग पुत्री दवा लेने के बहाने मदियापार बाजार से अतरौलिया के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।