रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशरी चौराहे के समीप बाइक से घर जा रहे अधेड़ की एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उनकी पुत्री घायल हो गई। सूचना का बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव निवासी गदाधर तिवारी पुत्र चिंतामणि तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष जो अपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे कि केसरी चौक के समीप लगभग 12:00 दिन में अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गदाधर तिवारी और उनकी पुत्री पल्लवी घायल हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को 100 शैय्या अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने गदाधर तिवारी को मृत घोषित कर दिया जबकि पल्लवी का इलाज चल रहा है।