रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के पवई थाना पुलिस ने रविवार को तड़के बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामपुर खुर्द गांव के पास से गोवंश से भरा एक ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस कार्रवाई को देखते ही ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से गोवंश लादकर सुल्तानपुर होते हुए बिहार ले जाने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी शुरू कर दी।
कुछ देर बाद वही संदिग्ध ट्रक तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही चालक ने ट्रक की गति बढ़ाकर कलान मार्ग की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया।
रामपुर खुर्द गांव के पास पहुंचते ही चालक ट्रक को चालू हालत में छोड़कर अंधेरे में गायब हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। तलाशी लेने पर ट्रक में 18 गोवंश लदे मिले। सभी गोवंश की जांच कर उन्हें खानजहांपुर स्थित गो-आश्रय भेज दिया गया।
